मुंबई। अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। आलिया अपने निर्णय खुद लेना पसंद करती हैं। आलिया ने आईएएनएस को बताया, "मैं चीजें खुद करना पसंद करती हूं, चाहे वह निर्णय लेने की बात हो या कुछ और, मैं सामान्यत: ये सबकुछ खुद ही करती हूं। मैं 'सबकी सुनो लेकिन अपनी करो' में यकीन रखती हूं, हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी मां या मेरे दादा (कबीर बेदी) अगर फिल्मों से संबंधित मुझे कोई सलाह देते हैं, तो मैं उन्हें नहीं सुनती हूं। मैं उनसे विचार-विमर्श करती हूं, लेकिन आखिरकार निर्णय मैं खुद लेती हूं। मैं अपने बारे में काफी आलोचनात्मक हूं।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आलिया को काम का दबाव भी काफी पसंद है।
उन्होंने इस बारे में कहा, "मैं दबाव की प्रशंसक हूं। जब मैं काम करने के बाद थक जाती हूं, तब मुझे काफी अच्छा लगता है। काम अब मेरा जुनून बन गया है। काम के मामले में मुझे दबाव पसंद है।"
नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' में सैफ अली खान और तब्बू भी हैं जो फिल्म में आलिया के माता-पिता के किरदार में हैं। (आईएएनएस)
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
गेम चेंजर की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब 2025 में होगा प्रदर्शन
करीना के शो व्हाट वूमेन वांट में आईं आलिया, मेरा गायिका बनने का कोई इरादा नहीं
Daily Horoscope