बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को 64वें राष्ट्रीय अवॉर्ड से फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला था। लेकिन इसके बाद से ही उनकी आलोचना होनी लगी। कहा गया कि फिल्म ‘दंगल’ और ‘अलीगढ़’ को नजरअंदाज कर अक्षय को यह अवॉर्ड कैसे मिला। लेकिन अब सभी आलोचनाओं का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वह इसके लायक नहीं है तो इसे ‘वापस ले लो’।
अक्षय कुमार का कहना है कि, ‘बॉलीवुड में 25 साल तक काम करने के बाद भी लोगों को लगता है कि मैं इस पुरस्कार के काबिल नहीं, तो वे इसे वापस ले सकते हैं। अक्षय को उनकी फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया, जो नौसेना कमांडर के.एम. नानावती से जुड़ी घटना पर आधारित है।
पुरस्कार पाने के बाद मिली आलोचनाओं के बारे में अक्षय ने कहा, ‘मैं पिछले 25 साल से इस फिल्म जगत में काम कर रहा हूं और मैंने देखा है कि जब भी किसी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है, तो यह बहस जरूर छिड़ जाती है। मैंने 25 साल बाद यह पुरस्कार जीता है। अगर आपको लगता है कि मैं इसके काबिल नहीं, तो आप इसे वापस ले सकते हैं।’
मनोज बाजपेयी के शेयर वीडियो के बाद चर्चा- क्या 'द फैमिली मैन' की वापसी हो रही है?
पठान 2023: विश्व की 5 शीर्ष फिल्मों में शुमार, वैश्विक स्तर पर कमाई 850 करोड़ के पार
कांतारा के प्रीक्वल की घोषणा, 2024 में होगा प्रदर्शन
Daily Horoscope