एक बयान के अनुसार जॉली एलएलबी 2 को 3.83 रेटिंग मिली है। जबकि सुल्तान को
3.32, ढिशूम को 2.79, द जंगल बुक को 2.39 और काबिल को 2.57 रेटिंग हासिल
हुई थी। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने काफी सराहा था। हाल ही में
अक्षय को अपनी फिल्म ‘रूस्तम’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।
अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। बतौर
निर्माता ट्विंकल की आने वाली पहली फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार मुख्य
भूमिका में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इस फिल्म में उनके अपोजिट
किरदार में नजर आएंगी। ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’, 9 साल, 14 फिल्में
आईमैक्स में रिलीज नहीं होगी आदिपुरुष; द फ्लैश ने किया आईमैक्स की सभी स्क्रीन्स कब्जा
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एवं सांसद राघव चड्ढ़ा करेंगे उदयपुर में शादी
गुलाबी शहर में आकर गुलाबी हो गई हूं - मलाइका अरोड़ा
Daily Horoscope