इस वर्ष के पांच महीनों में एक मात्र 100 करोडी फिल्म देने वाले अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी के जरिए एक बार फिर से सलमान खान की ‘सुल्तान’ और ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ को मात दे दी है। इस सफलता के जरिये अक्षय कुमार ने स्वयं को बॉलीवुड का एक बड़ा खिलाडी साबित कर दिया है। एक तरफ जहां उन्होंने सलमान, ऋतिक रोशन को मात दी वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर द जंगल बुक और वरुण धवन- जॉन अब्राहम की ढिशूम को भी पीछे धकेल दिया है। अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी-2 का टेलीविजन प्रीमियर भी काफी शानदार रहा। फिल्म को टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी मिली। फॉक्स स्टार स्टुडियो द्वारा जारी किए गए फिगर पर विश्वास किया जाए तो इसने सलमान खान की सुल्तान, ऋतिक रोशन की काबिल और वरुण धवन और जॉन अब्राहम स्टारर ढिशूम को पीछे छोडते हुए सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल की। इतना ही नहीं एनिमेशन फिल्म ने द जंगल बुक को भी पछाड दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंगना रनौत ने कॉलेज के दिनों की थ्रोबैक फोटो की पोस्ट...देखे तस्वीरें
आदिपुरुष: रामनवमी पर शुरू होगा मैग्नम ओपस का प्रमोशन, इस महीने रिलीज होगा ट्रेलर
KKBKKJ: जी रहे थे हम गाने पर दिल हार बैठे लोग, सलमान का चला जादू
Daily Horoscope