मुंबई। अभिनेता व निर्माता अजय देवगन ने भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों (सेना, नौसेना, वायुसेना) का 'तानाजी : द अनसंग वारियर' देखने के लिए आभार व्यक्त किया है। अजय ने ट्वीट किया, "तीनों प्रमुखों के साथ शाम बिताने का सम्मान मिला। तानाजी को इतना प्यारा देने के लिए आप लोगों का शुक्रिया।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म की स्क्रीनिंग दिल्ली में रविवार शाम को की गई थी। हरिंदर सिक्का जिनकी किताब 'कॉलिंग सहमत' पर फिल्म 'राजी' बनी है, वह भी इस दौरान उपस्थित रहे।
अजय की यह ट्वीट सिक्का के ट्वीट पोस्ट के बाद आई, जिसमें सिक्का ने लिखा था, "हैशटैगतानाजी ने इतिहास बना दिया। सेना, नौसेना और वायुसेना के तीनों प्रमुखों ने साथ बैठकर यह फिल्म देखी। अजय देवगन और काजोल बहुत शानदार। दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय हीरो की मंत्रमुग्ध करने वाली फिल्म। इस मौके को जाने न दें दोस्तों।" (आईएएनएस)
पंजाबी फिल्म ‘मधानियां’ में नजर आएंगी दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों
जिगरा को लेकर बिजौ थांगजम पर भड़के आलिया भट्ट के फैंस
फैशन आइकन अलर्ट! हर्ष वर्धन कपूर बने ज़ारा मैन के वैश्विक अभियान का चेहरा
Daily Horoscope