मुंबई । अनीस बज्मी की आगामी मनोवैज्ञानिक और एक्शन थ्रिलर 'नाम' रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस में अजय देवगन नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स की नजर मई-जुलाई पर है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी या थिएटर में ये अभी तय नहीं हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'नाम' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी पहचान खोजने के लिए एक यात्रा पर निकल जाता है। फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और मुंबई में की गई है।
फिल्म 'हलचल', 'प्यार तो होना ही था' और 'दीवानगी' के बाद अजय के साथ बज्मी की चौथी फिल्म है।
इसे अब गुजरात स्थित रियल एस्टेट मुगल और बॉलीवुड निर्माता अनिल रूंगटा द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है और इसे रूंगटा एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज किया जाएगा।
रूंगटा का कहना है कि 'नाम' मेरे लिए वास्तव में खास है क्योंकि यह 'दीवानगी', 'प्यार तो होना ही था' और 'हलचल' के बाद अजय और अनीस की सुपरहिट जोड़ी का चौथा सहयोग है। अजय के साथ काम करना शानदार है। वह किसी भी किरदार को निभाने में बहुत मेहनत करते हैं फिर भी हमेशा स्क्रीन पर सहज दिखते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन इन दिनों 'रनवे 34' का प्रमोशन कर रहे हैं।
--आईएएनएस
जुनैद खान: पहली फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व मिली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सप्ताहांत तक बॉक्स ऑफिस पर औसत रही जॉन विक : 4
एसएस राजामौली की छत्रपति से होगा एक और दक्षिणी नायक का हिन्दी डेब्यू
Daily Horoscope