बॉलीवुड के एक्शन हिरो कहे जाने वाले अजय देवगन का कल बर्थडे था। उन्होंने अपना बर्थडे इस बार अपने परिवार के साथ पेरिस में मनाया। अजय देवगन ने बेटे युग के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे देख किसी को भी अपना बचपन याद आ जाएगा। अजय देवगन की पहली तस्वीर में युग उदास नजर आ रहे हैं और 'रेड' एक्टर उन्हें मनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में युग बेहद खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उनके हाथ में कैंडी और चॉकलेट से भरा एक थैला है। अजय देवगन ने इस तस्वीर पर कैप्शन दिया-'पहले और बाद में'। अजय देवगन की बेटी न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं। जैसे ही बिटिया की छुट्टियां हुईं, काजोल के साथ मिलकर अजय ने फॉरेन ट्रिप प्लान कर लिया।वहीं उनके ऑनस्क्रीन बेटे वत्सल सेठ भी अपनी वाइफ के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रहे है। इन दोनों ने अजय के परिवार से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिटायरमेंट नहीं, कुछ समय के लिए 'ब्रेक' लेना चाहता हूं - विक्रांत मैसी
शिवाजी की भूमिका निभाएंगे कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी
कविता कौशिक ने की विवेक ओबेराय की तारीफ, सलमान पर कसा तंज
Daily Horoscope