दिग्गज
अभिनेता अजय देवगन इस
समय लगातार चर्चाओं में बने हुए
हैं। इस साल उनकी
एक के बाद एक
फिल्म रिलीज हो रही है।
सबसे पहले ‘शैतान’ रिलीज हुई और फिर
‘मैदान’। हॉरर मूवी
‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस
पर बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ उम्मीदों पर खरी नहीं
उतरी। आज गुरुवार (13 जून)
को अजय की फिल्म
‘औरों में कहां दम
था’ का ट्रेलर रिलीज
हुआ, जो 5 जुलाई को
सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसमें एक बार फिर
से अजय और तब्बू
की जोड़ी कमाल करेगी।
इस ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों
का कहना है कि निश्चित तौर पर यह फिल्म अजय देवगन की इस साल की एक और ब्लॉकबस्टर साबित
होगी। इसकी प्रेम कहानी युवाओं के साथ-साथ उन दर्शकों को भी अपने साथ जोडेगी जो इस
वक्त 50-55 के हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बीच अजय ने
अपनी अगली फिल्म 'सिंघम
अगेन' के बारे में
बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने
मुंबई के जुहू में
मीडिया से बातचीत की।
जब मीडिया ने अजय से
पूछा कि क्या 'सिंघम
अगेन' 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस
के मौके पर रिलीज
होगी, तो अजय ने
कहा कि फिल्म पर
अभी कुछ काम बाकी
है, हमें कुछ पार्ट्स
की शूटिंग करनी है। यह
एक बड़ी फिल्म है
और हम जल्दबाजी में
कुछ नहीं करना चाहते।
जल्दबाजी में काम खराब
होता है और हम
नहीं चाहते कि ऐसा हो।
अगर फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होती
है, तो इसकी टक्कर
साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 : द
रूल' से होगी। उल्लेखनीय
है कि यह डायरेक्टर
रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स
की 5वीं और 'सिंघम'
फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म
है। इसमें अजय एक बार
फिर ‘बाजीराव सिंघम’ के लोकप्रिय किरदार
में दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म
में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय
कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी
श्रॉफ जैसे दिग्गज भी
हैं। रोहित ने हाल ही
में फिल्म का कश्मीर शेड्यूल
पूरा किया।
मोहित चौहान 21 सितंबर को दुबई कॉन्सर्ट में करेंगे परफॉर्म
रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल
स्तन कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
Daily Horoscope