राजस्थान के जोधपुर में अजय देवगन की आगामी फिल्म बादशाहो की शूटिंग हो रही हैं। प्राप्ता जानकारी के अनुसार फिल्म पोस्टपोन हो सकती है। फिल्म के पोस्टपोन होने का कारण ये है कि फिल्म को अब तक अच्छा निर्माता नहीं मिल पाया है। अजय की इस फिल्म में मिलन लूथरिया और इमरान हाशमी के जुड़ने की बात से फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक काफी खुश नजर आ रहे थें। लेकिन अब उन्हें इस फिल्म के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। मिली जानकारी के अनुसार फिल्म का पहला शेड्यूल जरूरत से ज्यादा खिंच चुका है। जिससे फिल्म की पूरी स्टार कास्ट परेशानी होती नजर आ रही हैं। बता दें कि अब तक फिल्म का मात्र एक ही शेड्यूल पूरा हो पाया है। पहले खबर आई थी कि ये फिल्म मई रिलीज हो सकती थी। ऐसी स्थिति में समय पर ना रिलीज होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत]
8 साल बाद सलमान खान ने गाया गाना, रोमांटिक नंबर 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज
चित्रांगदा सिंह ने अपने 'गैसलाइट' किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान दिया
भोला: 11 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग, 2 घंटे में बिके 1200 टिकट
Daily Horoscope