मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर अब बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्य के साथ एक साथ फिल्म में काम करते दिखाई दें सकते हैं। जी हां, खबर है कि फिल्म '
वो कौन थी', जो कि क्लासिकल कल्ट फिल्म रही है, का रीमेक जल्द ही बनने जा रहा है और इस फिल्म में ऐश्वर्या और शाहिद कपूर के साथ आने की खबर है। शाहिद कपूर, मनोज कुमार वाला किरदार निभा सकते हैं। खबर यह भी है कि 'बत्ती गुल मीटर चालू का निर्माण जिस प्रोडक्शन हाउस यानि क्रिअर्ज प्रोडक्शन में हो रहा है, उससे शाहिद ने तीन फिल्मों की डील की है और खबर है कि इसी के तहत वो कौन थी के रिमेक पर भी काम होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐश्वर्य राय बच्चन को फिल्म में साधना का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। आपकों बता दें कि शाहिद कपूर ने ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ताल के एक गीत 'कहीं आग लगे लग जाये' में बैक डांसर के रूप में काम किया था। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए इसके मेकर्स मनोज कुमार और साधना को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं। यह पहला मौका होगा जब शाहिद और ऐश्वर्या किसी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। वैसे आपकों बता दें कि
शाहिद कपूर
इन दिनों प्रेरणा अरोड़ा की फिल्म ‘बत्ती गुल
मीटर चालू’ की शूटिंग में
बिजी है
दूसरी तरफ
ऐश्वर्या राय
बच्चन भी
इन दिनों अपनी फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग में
बिजी है।
अब देखना ये है
कि शाहिद इस फिल्म को साइन
करते हैं
या नहीं।
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope