मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे को आदित्य चोपड़ा के मार्गदर्शन में बड़ा ब्रेक मिल रहा है। अभिनेता पिछले 3 साल ग्रूमिंग कर रहे हैं और अब यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) बैनर के तहत लॉन्च होने वाले है। आदित्य को अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह से लेकर आयुष्मान खुराना तक सितारे लांच करने के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक सूत्र के मुताबिक, अहान अभिनीत फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी।
सूत्र ने बताया: यह अब जेनरेशन जेड का समय है और इसलिए इसकी अधिक संभावना है कि भारत का अगला बड़ा सितारा इसी पीढ़ी से होगा। आदित्य चोपड़ा को लगता है कि अहान एक मजबूत दावेदार हैं। स्टारडम के इस स्तर पर, सभी की निगाहें युवा लड़के पर होंगी कि कैसे वह अपनी पहली फिल्म से सभी को प्रभावित कर पाते हैं।
सूत्र ने बताया, अहान ने दिखाया है कि वह हाल के वर्षों में अपनी कला को तराशने पर फोकस करने के लिए सार्वजनिक जिंदगी से दूर है और यह वाईआरएफ का इतिहास रहा है कि वह हमेशा प्रतिभा और ईमानदारी पर दांव लगाती है। यही कारण है कि वाईआरएफ देश के शीर्ष सितारों का निर्माण करने में सक्षम रहा है।(आईएएनएस)
नुसरत भरूचा ने खुद को दिया नया शॉर्ट नेम 'कोल', वजह भी बताई
अबू धाबी पहुंचे दिलजीत, फैंस को नए अंदाज में सुनाया ‘खुदा गवाह’
फैमिली संग छुट्टियां मना रहीं बिपाशा, तस्वीरें शेयर कर लिखा ‘माई वाइब’
Daily Horoscope