निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों काफी
सुर्खियां बटोर रही है।
इसका हाल ही टीजर
रिलीज किया गया है,
जो लोगों को खूब पसंद
आया। अब दर्शकों को
फिल्म के ट्रेलर और
सिनेमाघरों में रिलीज का
इंतजार है। इस फिल्म
में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी
देओल और रश्मिका मंदाना
की खास भूमिका है।
बॉबी का रोल काफी
हटकर लग रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीजर में बॉबी शर्टलेस
नजर आए। बॉबी के
पिता और गुजरे जमाने
के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने इस पर
रिएक्शन दी है। धर्मेंद्र
ने अपने एक्स (ट्विटर)
अकाउंट पर ‘एनिमल’ का
टीजर शेयर किया है,
जिसमें बॉबी काफी दमदार
नजर आ रहे हैं।
वे शर्टलेस होने के साथ
बड़ी दाढ़ी के साथ दिख
रहे हैं। साथ ही
उन्होंने गले में नेकलेस
पहना है। उनके हाथ
में चाकू है और
कमरे में किसी की
एंट्री की ओर इशारा
करते हुए दिखे। धर्मेंद्र
ने इस क्लिप को
शेयर करते हुए कैप्शन
में लिखा- “एनिमल में मेरा मासूम
बेटा।”
साथ ही उन्होंने वीडियो
में लिखा, “सुनो तुम सब
लोग 1 दिसंबर को थिएटर में
आना वरना...” उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
रहते हैं। वे अक्सर
खुद के साथ अपने
दोनों बेटों से जुड़े फोटो
और वीडियो डालते रहते हैं। बता
दें कि 'एनिमल' के
लिए बॉबी ने गजब
का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इससे
पहले खुद बॉबी ने
एक शर्टलेस तस्वीर शेयर कर बताया
था कि फिल्म का
शूटिंग शेड्यूल उन्हें फिट रहने में
मदद कर रहा है।
बॉबी आखिरी बार वेब सीरीज
'आश्रम 3' में दिखाई दिए
थे जिसमें उन्होंने काशीपुर वाले बाबा निराला
का किरदार निभाया था।
ईशान खट्टर के बारे में बोले अनुज दुहान, को-स्टार से भाइयों में बदलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही
'2 स्टेट्स' की रिलीजिंग को छोड़कर रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे करण जौहर
मणि रत्नम से फोन पर जब काजोल ने कहा- 'मैं टॉम क्रूज हूं', करण जौहर ने सुनाया मजेदार किस्सा
Daily Horoscope