बॉलीवुड के गलियारों से आये दिन कुछ न कुछ ऐसे समाचार आते रहते हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता है। हाल ही में एक समाचार आया था कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को लेकर निर्माता निर्देशक अभिनेता फरहान अख्तर और आदित्य राय कपूर में झगडा हो गया है। इस झगडे के समाचार सोशल मीडिया पर बहुत बढा चढाकर लिखे गये। हालांकि अभी तक इन तीनों सितारों की तरफ से किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं आयी है कि यह समाचार सही भी है या फिर मात्र अफवाह है। वैसे भी सितारे इस तरह के समाचारों की कोई पुष्टि नहीं करते हैं। अब जो समाचार प्राप्त हो रहा है उसके अनुसार अभिनेत्री करीना कपूर खान को निर्माता निर्देशक करण जौहर ने अपनी एक अगली फिल्म के साइन किया है। बेटे को जन्म देने के बाद यह करीना कपूर खान की पहली ऐसी फिल्म होगी जो उन्होंने साइन की है। वैसे करीना कपूर खान इन दिनों रेहा कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग करीना कपूर खान के मां बनने के समाचारों के कारण रोकनी पडी थी। उस वक्त करीना कपूर खान के पास एक और फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ थी, लेकिन रोहित ने इंतजार नहीं किया और उन्होंने नायिका को बदलकर अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। रेहा ने इंतजार किया क्योंकि उन्हें इस भूमिका के लिए सिर्फ और सिर्फ करीना कपूर खान ही चाहिए थी। इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी अहम् भूमिकाओं में हैं।
धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
वर्ष 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में आएगी हाउसफुल 5
महाभारत की द्रोपदी रूपा गांगुली सड़क पर कर रही थी प्रदर्शन, हुई गिरफ्तार
Daily Horoscope