वर्ष 2018 को लेकर बॉलीवुड के बडे सितारों ने अपनी-अपनी फिल्मों की घोषणा कर दी है। आमिर खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन ऐसे सितारे हैं जिनकी फिल्में वर्ष 2018 में विशेष मौकों पर प्रदर्शित होंगी। एक मात्र सलमान खान हैं जिनकी कोई सी फिल्म 2018 में प्रदर्शित होगी नहीं कहा जा सकता है। अब जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनको देखकर ऐसा महसूस होता है कि वर्ष 2018 में सलमान खान की पहली प्रदर्शित फिल्म कोरियोग्राफर निर्देशक रेमो डिसूजा की फिल्म होगी, जिसके लिए सलमान खान ने ट्रेनिंग लेने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वे बीच-बीच में आदित्य चोपडा द्वारा निर्मित और अली अब्बास जफर द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग भी करेंगे। यह फिल्म इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी। सलमान खान ने हाल ही में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग खत्म की है। यह फिल्म इस वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है जिसमें सलमान खान ने काम किया है। सलमान खान ने कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा की फिल्म साइन की है। यह फिल्म एक पिता और उसकी 13 साल की बेटी के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म में सलमान एक प्रोफेशनल डांसर के किरदार में नजर आएंगे और उन्होंने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। [ जानें, फिर से क्यों युवा बनना चाहती हैं शर्मिला] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
हॉलीवुड निर्देशक ने की राजामौली की तारीफ, कहा धमाकेदार है फिल्म
और अब ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा बॉयकॉट विक्रम वेधा
जवान में शाहरुख से दो-दो हाथ करते दिखेंगे विजय सेतुपति
Daily Horoscope