भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। हालांकि बुधवार को फाइनल से पहले उन्हें 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसका पूरे देश में विरोध हो रहा है और पूरी सहानुभूति के साथ हर कोई विनेश का हौसला बढ़ाता नजर आ रहा है। इस बीच एक्ट्रेस व हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिये विनेश का समर्थन करते हुए लिखा कि कैसे पूरा देश पहलवान को सपोर्ट कर रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंगना ने लिखा, “मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश।’ कंगना ने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा की विनेश से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें ‘शेरनी’ बताया। सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि कंगना ने कितनी जल्दी रंग बदल लिया। एक दिन पहले कंगना के सुर कुछ और ही थे। मंगलवार को कंगना ने विनेश की उपलब्धि पर तंज कसा था। कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “भारत के पहले स्वर्ण पदक के लिए शुभकामनाएं…विनेश फोगट ने एक समय विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जहां उन्होंने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए थे..
फिर भी उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने और सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, कोच और सुविधाएं प्राप्त करने का अवसर दिया। यह लोकतंत्र की खूबसूरती और एक महान नेता की पहचान है।” कंगना की यह पोस्ट कई लोगों को पसंद नहीं आई थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस टिप्पणी को अनुचित बताया और कहा कि यह पोस्ट विनेश के व्यक्तिगत प्रयासों और उपलब्धियों को कम करती है।
बर्थडे स्पेशल - 91 वर्ष की हुईं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले
गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज हुआ 'कुबेर' का पोस्टर, लुक को लेकर चर्चा में धनुष और नागार्जुन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में किया 'गणपति' का स्वागत
Daily Horoscope