• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पठान के बाद यशराज स्पाई यूनिवर्स में शामिल हुए बाहुबली, सिद्धार्थ आनन्द के हाथों में कमान!

After Pathan, Bahubali joins Yash Raj Spy Universe, command in the hands of Siddharth Anand! - Bollywood News in Hindi

सिने गलियारों में बहती हवाओं ने आज कानों में सरसराती आवाज में जो समाचार सुनाया, उसे सुनने के बाद दिल हैप्पी-हैप्पी टू गार्डन-गार्डन हो गया। इन हवाओं का कहना था कि यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने अपने स्पाई यूनिवर्स की शुरूआत सलमान खान के साथ की थी, जिसमें उन्होंने पहले कबीर (ऋतिक रोशन), फिर पठान (शाहरुख खान) और अब प्रभास (बाहुबली) को अपने साथ जोड़ लिया है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाले अभिनेता प्रभास की यह फिल्म स्पाई यूनिवर्स का अगला भाग होगी या फिर यह कोई नई सीरीज की शुरूआत होगी।

शाहरुख खान स्टारर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का खुमार अभी तक दर्शकों पर छाया हुआ है। फिल्म रिलीज के शानदार 6 हफ्ते पूरे कर चुकी है। इसके साथ ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म पर हर किसी की नजर है। पठान निर्देशक अपनी इस फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद सुपरस्टार ऋतिक रोशन और अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ अपनी अगली फिल्म फाइटर की तैयारी में बिजी हो चुके हैं। इस फिल्म में भी पठान की तरह ही जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि फाइटर के 90 प्रतिशत एक्शन सीन्स एरियल एक्शन सीन्स होंगे, जो पहले किसी भी भारतीय फिल्म में नहीं फिल्माये गए हैं। फाइटर को लेकर अभी से सिनेमा उद्योग में जबरदस्त चर्चाएँ हो रही हैं। इसी बीच हवाओं ने बताया है कि सिद्धार्थ आनन्द को अभिनेता प्रभास की अगली फिल्म निर्देशित करने का प्रस्ताव दिया गया है।

सामने आ रहे ताजा समाचारों की मानें तो ऋतिक रोशन की फाइटर के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बाहुबली फेम प्रभास की अगली फिल्म को बनाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह भी एक जबरदस्त एक्शन पैक्ड थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका निर्माण एक नहीं अपितु भारत के 3 बड़े प्रोडक्शन हाउस मिलकर करने जा रहे हैं। फिल्मी हलकों से छनकर सामने आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक प्रभास स्टारर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म के लिए बॉलीवुड फिल्ममेकर यशराज फिल्म्स के साथ साउथ के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स मैथ्री मूवी मेकर्स और यूवी क्रिएशन्स ने हाथ मिलाया है। ये तीनों बड़े बैनर इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगे।


समाचारों के अनुसार यूवी क्रिएशन्स इस फिल्म में कोई बड़ा निवेश नहीं करेंगे। यूवी क्रिएशन्स इस पैन इंडिया रिलीज फिल्म के तेलुगु थियेट्रिकल राइट्स को हासिल करेंगे। जबकि बाकी निवेश यशराज फिल्मस के साथ मैथ्री मूवी मेकर्स ही करने वाले हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर की शूटिंग पूरी होने के बाद ही यह फिल्म शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक अभिनेता प्रभास को इस फिल्म का नैरेशन दिया जा चुका है, जिसे प्रभास ने काफी पसंद किया है। इसके बाद वो इस फिल्म के लिए अपनी मंजूरी दे चुके हैं। अब देखना यह है कि यशराज फिल्म्स द्वारा इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा कब की जाती है।

इन दिनों यशराज फिल्म्स अपनी दीवाली पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म टाइगर-3 को पूरा करने में लगा हुआ है। सलमान खान-कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म में शाहरुख खान को पठान के रूप में सलमान खान के साथ एक्शन करते हुए दिखाया जाना है। इन दोनों का यह एक्शन सीक्वेंस आगामी महीने लगातार 7 दिन की शूटिंग में शूट किया जाएगा। टाइगर-3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं, जो इससे पहले बैंड बाजा बारात, दम लगा के हइशा और सुई धागा का निर्माण कर चुके हैं। मनीष शर्मा ने शाहरुख खान को कुछ वर्ष पूर्व आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म फैन में निर्देशित किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान ने दोहरी भूमिका का निर्वाह किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After Pathan, Bahubali joins Yash Raj Spy Universe, command in the hands of Siddharth Anand!
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: after pathan, bahubali joins yash raj spy universe, command in the hands of siddharth anand, pathaan, tiger zinda hai, war, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved