प्रत्येक शुक्रवार को औसतन दो-तीन फिल्मों का प्रदर्शन होता है, जिनमें एक-आध फिल्म बडी होती है और शेष छोटे बजट में बनी बी ग्रेड सितारों की फिल्में होती हैं जिनको लेकर दर्शक और बॉक्स ऑफिस ज्यादा अपेक्षाएं नहीं रखते हैं। लेकिन बडे सितारों की दो फिल्मों का एक साथ प्रदर्शित होना आजकल टकराव माना जाता है। इस वर्ष रईस और काबिल का टकराव देखने को मिला। हालांकि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड से ज्यादा का कारोबार किया लेकिन फिर भी असफल रहीं। अब ऐसा ही एक और टकराव होने जा रहा है। इस बार यह टकराव है शाहरुख खान और अक्षय कुमार के मध्य। अगस्त 11 को इन दोनों सितारों की फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। पहले यह टकराव नहीं था लेकिन अब अक्षय कुमार ने शाहरुख खान को बॉक्स ऑफिस पर मात देने के लिहाज से यह चाल चली है।
‘दिल चोरी’ गीत को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’
बेटी के पोलियो टीकाकरण से इनकार पर फवाद खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अभिषेक चौबे ने अपनी आगामी निर्देशन सोनचिड़िया के किरदारों को किया परिभाषित!
Daily Horoscope