• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'जटाधारा' की एडवांस बुकिंग शुरू, अब अच्छाई बनाम बुराई की जंग देखिए बड़े पर्दे पर!

Advance bookings for Jatadhara open, now witness the battle of good versus evil on the big screen! - Bollywood News in Hindi

मुंबई। ‘जटाधारा’ का टीज़र सामने आने के बाद से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता और रोमांच का माहौल है। वहीं आज रिलीज हुई दूसरे ट्रेलर ने तो उम्मीदों को नई ऊँचाई पर पहुँचा दिया है। विशेष रूप से शानदार विजुअल्स, रोमांचक कहानी और ब्लैक मैजिक व घोस्टबस्टिंग का ऐसा संगम, जो पहले कभी नहीं देखा गया। अच्छाई और बुराई की इस टक्कर ने दर्शकों को सीट से बांधकर रखने का अपना वादा पक्का कर दिया है। सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर ‘जटाधारा’ अपनी दमदार कहानी, विजुअल इफेक्ट्स और अनोखी अवधारणा के साथ तेलुगु और हिंदी दोनों दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। फिल्म 7 नवंबर को विश्वभर में रिलीज़ हो रही है, और अब इसके मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए एडवांस बुकिंग्स शुरू कर दी हैं। तो दर्शक अब अपनी सीट बुक कर सकते हैं और इस अलौकिक मुकाबले के गवाह बन सकते हैं, जहाँ आस्था, रहस्य और साहस एक साथ टकराने वाले हैं।
फिल्म में दिव्या खोसला एक स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएँगी, साथ ही शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकारों की मजबूत मौजूदगी होगी।
ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत ‘जटाधारा’ एक द्विभाषी सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जिसे उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं, जबकि दिव्या विजय क्रिएटिव प्रोड्यूसर और भावना गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ी हैं।
ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा समर्थित इसकी दमदार साउंडट्रैक के साथ, ‘जटाधारा’ इस साल की सबसे भव्य और विजुअली शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनने जा रही है, जो आस्था, भाग्य, रोशनी और अंधकार की शाश्वत लड़ाई की एक महागाथा होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Advance bookings for Jatadhara open, now witness the battle of good versus evil on the big screen!
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, jatadhara releases, sonakshi sinha, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved