मुंबई। एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने कहा कि अनन्या पांडे का नाम सुनते ही उन्हें काफी खुशी होती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेटिंग की अफवाहें तब सच हो गईं जब अनन्या पांडे ने कॉफी विथ करण में खुद को अनन्या कॉय़ कपूर कहकर संबोधित किया।
"कॉफी विद करण" के होस्ट करण जौहर ने डेटिंग की अफवाहों के बारे में और ज्यादा जानने की कोशिश की।
करण ने आदित्य से पूछा, ''क्या वो अनन्या को डेट कर रहे हैं?''
इसके जवाब में आदित्य कहते हैं, ''मुझसे कोई सीक्रेट मत पूछिए और मैं आपसे कोई झूठ नहीं बोलूंगा।''
करण ने आगे पूछा, "लेकिन उन्होंने (अनन्या) कहा कि वह बिल्कुल अनन्या 'कॉय' कपूर है।"
आदित्य ने उत्तर दिया: "और मैं अब तक आदित्य 'जॉय' कपूर हूं।"
करण ने पूछा, "आपका मतलब है कि आप इस सिचुएशनशिप में खुशी से हैं"
आदित्य ने जवाब दिया, "हां, मैं काफी खुश हूं।"
करण ने हार न मानते हुए कहा, ''आप काफी खुश हैं, इसलिए जब मैं अनन्या कहता हूं तो आपके दिमाग में पहला शब्द जो आता है वह है जॉय''
आदित्य ने जवाब दिया, "हां, प्योर जॉय"
कॉफी विद करण सीज़न 8 डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
गहना वशिष्ठ से सात घंटे हुई पूछताछ, राज कुंद्रा और हॉटशॉट ऐप को लेकर दिए अहम बयान
बॉलीवुड की मोरनी: सान्या मल्होत्रा ने आंख पर डांस रील से ऑनलाइन जीत रही है दर्शकों का दिल
कैमरे के पीछे वापस जाना चाहते हैं करण जौहर
Daily Horoscope