श्रीनगर| गायक-अभिनेता आदित्य नारायण और अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल कश्मीर में हनीमून मना रहे हैं। आदित्य ने गुरुवार को एक प्यार-भरी तस्वीर पोस्ट की। यात्रा का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि यह पल उनके लिए काफी विशेष है, क्योंकि इस खूबसूरत प्रदेश की उनकी यह पहली यात्रा है। आदित्य ने सेल्फी के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, "हनीमून शुरू। पहली बार धरती पर स्वर्ग का दर्शन।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फोटो में, श्वेता एक गुलाबी स्वेटर और एक विंटर कैप पहनी दिख रही हैं। जबकि आदित्य सर्दियों की जैकेट और एक धूप का चश्मा पहने दिख रहे हैं।
दोनों ने इस वर्ष एक दिसंबर को मुंबई में शादी कर ली थी।
आदित्य और श्वेता की मुलाकात 2010 की हॉरर फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी।
--आईएएनएस
'वॉर 2' की सामने आई रिलीजिंग डेट, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में होगी प्रदर्शित
KBC 15: हरियाणा के मयंक बने सबसे कम उम्र के करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने लगाया गले
सेल्फी के लिए 20-30 लाख रुपये मिलने पर ओरी ने कहा, 'बढ़ा-चढ़ाकर बताना मुझे पसंद हैं'
Daily Horoscope