श्रीनगर| गायक-अभिनेता आदित्य नारायण और अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल कश्मीर में हनीमून मना रहे हैं। आदित्य ने गुरुवार को एक प्यार-भरी तस्वीर पोस्ट की। यात्रा का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि यह पल उनके लिए काफी विशेष है, क्योंकि इस खूबसूरत प्रदेश की उनकी यह पहली यात्रा है। आदित्य ने सेल्फी के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, "हनीमून शुरू। पहली बार धरती पर स्वर्ग का दर्शन।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फोटो में, श्वेता एक गुलाबी स्वेटर और एक विंटर कैप पहनी दिख रही हैं। जबकि आदित्य सर्दियों की जैकेट और एक धूप का चश्मा पहने दिख रहे हैं।
दोनों ने इस वर्ष एक दिसंबर को मुंबई में शादी कर ली थी।
आदित्य और श्वेता की मुलाकात 2010 की हॉरर फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी।
--आईएएनएस
हुकस्टेप हुक्का बार गाने पर प्रभु देवा और सनी लियोनी का धमाल, फैंस हुए फिदा
सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे अनुपम खेर, लिया बप्पा का आशीर्वाद
सैफ अली से मिलने अस्पताल पहुंचीं सारा-सबा, नजर आए अन्य सितारे
Daily Horoscope