• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आदिपुरुष का बजट 450 करोड़ के पार, 20,000 स्क्रीन्स पर होगी प्रदर्शित, बनेगा नया रिकॉर्ड

Adipurush to release in 20,000 screens - Bollywood News in Hindi

तान्हाजी फेम निर्देशक ओम राऊत निर्देशित आदिपुरुष अपने अनुमानित बजट से 100 करोड़ ऊपर निकल गई है। सिने उद्योग के गलियारों में बहती हवाओं का कहना है कि इस फिल्म के निर्माता 450 करोड़ की लागत को एक ही सप्ताह में निकालने के लिए फिल्म को देश-विदेश की 20,000 स्क्रीन्स पर एक ही समय में प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं। अपनी फिल्म की लागत निकालने के साथ-साथ उनकी निगाहें बाहुबली-द कन्क्लूजन के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर है। गौरतलब है कि बाहुबली सीरीज के दूसरे भाग ने वैश्विक स्तर पर 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफलता प्राप्त की थी। बताया जा रहा है कि आदिपुरुष के निर्माता इस रिकॉर्ड ध्वस्त करना चाहते हैं। बाहुबली के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को किसी भी अभिनेता की किसी फिल्म ने ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त नहीं की है। फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ अदाकारा कृति सेनॉन दिखाई देंगी। फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके पोस्ट प्रोडक्शन पर इन दिनों काम चल रहा है। फिल्म जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी, जिसकी रिलीज के लिए मेकर्स ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है। खबरें हैं कि प्रभास की आदिपुरुष को मेकर्स एक साथ 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर फिल्म आदिपुरुष भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी मूवी है, जिसका बजट 450 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है। इस फिल्म की रिकवरी के लिए मेकर्स ने खास प्लान बनाया है। मेकर्स आदिपुरुष को एक साथ 20 हजार स्क्रीन्स में रिलीज करेंगे, जो किसी भी भारतीय फिल्म को मिली सबसे बड़ी वल्र्डवाइड रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने आदिपुरुष को भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेजी और चाइनीज लैंगुएज में भी रिलीज करने का प्लान बनाया है। इससे फिल्म आदिपुरुष को दुनियाभर के दर्शक एक साथ देख पाएंगे। फिल्म आदिपुरुष को लेकर मेकर्स जैसी प्लानिंग कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि उनकी निगाहें बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर हैं, जिन्हें वो तोडऩा चाहते हैं। फिल्म बाहुबली- द कन्क्लूजन ने सिनेमाघरों में जमकर कमाई की थी। इसके बाद को भी भारतीय फिल्म इसकी कमाई को पार नहीं कर पायी है। आदिपुरुष के मेकर्स बाहुबली 2 के सारे रिकॉर्ड तोडऩे की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आदिपुरुष एक साथ 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होती है तो बाहुबली 2 के सारे रिकॉर्ड एक हफ्ते में ही टूट जाएंगे। आदिपुरुष में प्रभास और कृति के अलावा सनी सिंह और सैफ अली खान भी दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Adipurush to release in 20,000 screens
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: adipurush to release in 20, 000 screens, prabhas, krati senon, saif ali khan, om rawut, t-series, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved