• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हवाई घोड़े पर सवार आदिपुरुष, 170 करोड़ में बिके तेलुगू वर्जन के थियेट्रिकल अधिकार

Adipurush riding an aerial horse, theatrical rights of Telugu version sold for 170 crores - Bollywood News in Hindi

बाहुबली की दो फिल्मों की अपार सफलता के बाद लगातार दो असफल फिल्म—साहो और राधेश्याम—देने वाले अभिनेता प्रभास का स्टारडम अभी भी कायम है। उनके प्रशंसकों में कोई कमी नहीं आई है। इस वर्ष उनकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर दर्शकों के साथ-साथ वितरकों में कितना क्रेज है इस बात का सबूत ट्रेड विश्लेषक मनोबाला के उस ट्वीट से मिलता है जिसमें उन्होंने बताया है कि आदिपुरुष के तेलुगु वर्जन के सिनेमा प्रदर्शन अधिकारों को वितरक ने 170 करोड़ की भारी रकम में प्राप्त किया। गौरतलब है कि आदिपुरुष प्रभास की पहली हिन्दी फिल्म है, जिसे हिन्दी के अतिरिक्त तमिल, तेलुगू, कन्नड, मलयालम भाषा में प्रदर्शित किया
जाएगा।ष प्रभास की पहली हिप्ि की पहली पजजइ आदिपुरुष को लेकर दर्शकों में अलग ही तरह की दीवानगी देखी जा रही है। फिल्म को रिलीज होने में अभी 18 दिन का समय बाकी है। बावजूद इसके प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष खासा बज क्रिएट कर रही है। यह निर्देशक ओम राउत की दूसरी निर्देशित फिल्म है इससे पहले उन्होंने अजय देवगन अभिनीत और निर्मित तान्हाजी का निर्देशन किया था। तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। आदिपुरुष का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार ने 600 करोड़ की लागत में किया है। पहले यह फिल्म जनवरी में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन टीजर जारी होने के बाद हुई आलोचनाओं के चलते निर्माता और निर्देशक को इस फिल्म की वीएफएक्स और अन्य तकनीकी पहलुओं पर फिर से काम करना पड़ा। बताया जा रहा है कि ओम राउत ने फिल्म के कुछ दृश्यों को रीशूट भी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के तेलुगु थियेट्रिकल रिलीज के अधिकार करीब 170 करोड़ रुपये में बिके हैं। ये रकम काफी बड़ी है। इसके बाद अभी फिल्म के हिंदी और बाकी भाषाओं के थियेट्रिकल राइट्स के बिजनेस पर भी लोगों की नजर टिक गई है। हालांकि अभी इस बारे में अपडेट सामने नहीं आया है। सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को थियेटर्स में धमाका करने की तैयारी में हैं। रामायण की कहानी पर बनी प्रभास की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के साथ ही बाहुबली स्टार अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। एक्टर के हाथ कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। जिसकी वजह से वो फिलहाल इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार्स की लिस्ट में हैं। फिल्म स्टार प्रभास जल्दी ही निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म सालार में दिखेंगे। जो आदिपुरुष के बाद रिलीज होगी। इसके अलावा वो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट भी पूरा कर रहे हैं। जबकि, इसके साथ ही उनके पास मारूति की हॉरर-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इधर खबर है कि प्रभास को निर्देशक त्रिविक्रम ने भी अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Adipurush riding an aerial horse, theatrical rights of Telugu version sold for 170 crores
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: adipurush riding an aerial horse, theatrical rights of telugu version sold for 170 crores, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved