मुंबई | 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' और जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' के मशहूर निर्देशक ओम राउत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। निर्देशक ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में उन्हें मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राउत ने अपने कैप्शन में भारत में संस्कृति और एकता के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने लिखा, "देश संस्कृति से बना है। राजमाता जीजाऊ ने बचपन में बाल शिवाजी राजे को जो गुण दिए थे, उसके परिणामस्वरूप वे छत्रपति के रूप में उभरे। शिवाजी महाराज हिंदवी स्वराज के ध्वजवाहक बने।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छत्रपति शिवाजी महाराज और राजमाता जिजाऊ की प्रतिमा भेंट करना अविश्वसनीय लगता है। हैश हरहरमहादेव।"
टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने भी मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की।
'आदिपुरुष' में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 16 जून, 2023 को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है।
--आईएएनएस
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope