मुंबई। 'द वाइट टाइगर' में बलराम हलवाई के रोल से लाइम लाइट बटोरने वाले एक्टर आदर्श गौरव की तुलना फैंस और मीडिया ने इरफान से की, तो उन्होंने कहा कि मेरा और इरफान का कोई कम्पेरिजन नहीं हो सकता है। इरफान ने हॉलीवुड में काम करके जो जगह बनाई है उसे कोई रिप्लेस्ड नहीं कर सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि इरफान ने मीरा नायर की 'द नेमसेक' में अपने दमदार परफॉमेंस से दुनिया में पहचान बनाई थी, जो झाप्पा लाहिड़ी के उपन्यास पर आधारित थी। वहीं आदर्श ने भी 'द व्हाइट टाइगर' से ग्लोबली फेम हासिल की है, ये फिल्म भी अरविंद अडिगा के उपन्यास पर आधारित है, जिसे मैन बुकर पुरस्कार भी मिला है।
आदर्श ने कहा कि इरफान सर के साथ मेरी तुलना होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, लेकिन उन्हें मैं या कोई और भी कभी रिप्लेस नहीं कर सकता है।
'द व्हाइट टाइगर' को 93 वें एकेडमी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ एडाप्टेड स्क्रीनप्ले श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये अवॉर्ड 'द फादर' ने जीता। (आईएएनएस)
नहीं रहे मशहूर पटकथा लेखक प्रयागराज, अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत संग किया था काम
राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सनी, आमिर खान होंगे निर्माता
28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना
Daily Horoscope