मुंबई। ‘कमांडो 3’ में नजर आने को तैयार अभिनेत्री अदा शर्मा ने आग के घेरे के साथ हूला हूप का अभ्यास किया। अदा ने कहा, ‘‘मुझे आग से डर लगता है, इतना कि मैं माचिस तक नहीं जला सकती। मैंने हूला हूप किया और एक दोस्त ने बताया कि इसे आग के साथ करना है। वह दो महीने साथ थी और मुझे प्रशिक्षण दिया। अगर कोई भी इसका अभ्यास करता है तो किसी प्रशिक्षक की निगरानी में करे।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह रियलिटी टीवी डांस शो ‘नच बलिए’ के दक्षिण संस्करण की निर्णायक मंडल की सदस्य भी हैं।
--आईएएनएस
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है: श्रद्धा कपूर
सिद्धार्थ ने कियारा को डेडिकेट किया अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने कहा, 'इनके पास मेरा पूरा दिल है'
Daily Horoscope