मुंबई । टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता ने फैंस के साथ मालदीव में छुट्टियों की पुरानी यादें शेयर की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शो 'उतरन' में अपनी आकर्षक भूमिका के लिए मशहूर दिवा के इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर अपनी मालदीव की छुट्टियों की कई मनमोहक तस्वीरें शेयर की है।
मालदीव की मनमोहक लोकेशन पर टीना सफेद को-ऑर्ड सेट में पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खास तरीके से स्टाइल किया है। तस्वीर में उन्हें अपनी मां के साथ खूबसूरती का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।
तस्वीर में अभिनेत्री ने अपनी मां मधुमिता दत्ता के साथ शांत नीले समुद्र की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया है। साथ ही तस्वीरों में मालदीव के खूबसूरत नजारों को देखा जा सकता है।
कोलकाता में जन्मी टीना ने पांच साल की उम्र में शो 'सिस्टर निवेदिता' से अपनी शुरुआत की, उन्होंने बंगाली फिल्म 'पिता माता संतान' के साथ एक बाल कलाकार के रूप में अपनी फिल्मी शुरुआत की।
टीना ‘दस नंबर बारी’, ‘चिरोदिनी तुमी जे अमर’, ‘सागरकन्या’ जैसी बंगाली फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वह ऐश्वर्या राय के साथ रितुपर्णो घोष की फिल्म ‘चोखेर बाली’ में भी नजर आईं।
उन्होंने विद्या बालन और सैफ अली खान की फिल्म ‘परिणीता’ में युवा ललिता की भूमिका निभाई। टीना ‘दुर्गा’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’, ‘डायन’ और हाल ही में ‘हम रहे ना रहे हम’ जैसे शो का हिस्सा रही हैं।
32 वर्षीय टीना विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का भी हिस्सा थीं, जिसमें एमसी स्टेन विजेता बनकर उभरे थे।
--आईएएनएस
फतेह के लिए इंदौर पहुंचे मसीहा सोनू सूद, बांग्लादेश की स्थिति पर जताई चिंता
एक जबरदस्त थ्रिलर होने का वादा करती है मिशन ग्रे हाउस
ट्रेलर ड्रॉप अलर्ट! रोहित सराफ स्टारर मिसमैच्ड सीजन 3 एक रोमांचक सफर का वादा करता है
Daily Horoscope