• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सपरिवार उज्जैन पहुंचीं अभिनेत्री कुनिका सदानंद, किए महाकाल के दर्शन

Actress Kunika Sadanand reached Ujjain with family, visited Mahakal - Bollywood News in Hindi

उज्जैन। अभिनेत्री कुनिका सदानंद मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं, जहां उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए। अभिनेत्री के साथ उनका परिवार भी नजर आया।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा ने अभिनेत्री कुनिका का स्वागत किया। मंदिर पहुंची कुनिका नंदी हॉल में शिव साधना करती और नंदी पर जल अर्पित करती दिखीं। चांदी द्वार से माथा टेककर उन्होंने परिवार संग भगवान का आशीर्वाद लिया।

कुनिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म ‘कब्रिस्तान’ से की थी। उन्होंने ‘बेटा’, ‘गुमराह’ और ‘खिलाड़ी’ जैसी कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाई। कुनिका ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

फिल्मों के अलावा, वह टीवी शो ‘स्वाभिमान’, ‘काना फूसी’, ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’, ‘अकबर बीरबल’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ में भी काम कर चुकी हैं। कम लोग ही जानते हैं कि वह अभिनेत्री के साथ ही बेहतरीन गायिका भी हैं।

कुनिका सदानंद से पहले 'केजीएफ' फेम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश भी महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुंचे थे।

महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती लोकप्रिय है और इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। भस्म आरती का काफी पौराणिक महत्व है। आरती में श्मशान से लाई गई चिता की भस्म से भगवान शिव का श्रृंगार किया जाता है। चिता भस्म के अलावा इसमें गोहरी, पीपल, पलाश, शमी और बेल की लकड़ियों के राख को भी मिलाया जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भस्म आरती के दौरान महिलाएं सिर पर घूंघट या ओढ़नी डाल लेती हैं। मान्यता है कि उस वक्त महाकालेश्वर निराकार स्वरूप में होते हैं, इसलिए महिलाओं को आरती में शामिल न होने और न ही देखने की अनुमति होती है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Actress Kunika Sadanand reached Ujjain with family, visited Mahakal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ujjain, actress kunika sadanand, madhya pradesh, ujjain, visited mahakaleshwar, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved