मुंबई । एक्ट्रेस अनुष्का सेन इन दिनों बुसान में छुट्टियों का आनंद ले रही हैंं। सोमवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कोरियाई हैनबोक पहने फोटोज शेयर की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनुष्का के इंस्टाग्राम पर 39.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरत फोटो का एक कोलाज शेयर किया। जिसमें उन्हें सफेद और पेस्टल नीले रंग का हैनबोक (कोरियाई लोगों का पारंपरिक पहनावा) पहने देखा जा सकता है। वह फोटो में पहाड़ों के सामने पोज दे रही हैं।
उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग पर्स और सफेद जूतों को चुना। अनुष्का बालों की अपनी चोटी पर खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज भी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
पोस्ट का शीर्षक दिया, "नाटकीय क्षणों को जीना"।
एक्ट्रेस वेब सीरीज 'क्रैश' और म्यूजिक वीडियो 'तेरी आदत 2' में नजर आई थीं।
--आईएएनएस
शेखर कपूर की मासूम : द नेक्सट जेनरेशन के लिए फोटोग्राफी निदेशक के रूप में अवनी राय के साथ जुड़ने की है अफवाह
राज कपूर की अमर जादूगरी: सौ साल बाद भी शो जारी
सिकंदर का मुकद्दर में तमन्ना भाटिया का ग्लैमर से सादगी की ओर सहजता से बदलाव ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को किया उजागर...देखें तस्वीरें
Daily Horoscope