मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता का शुक्रवार को निधन हो गया। इस खबर से उनके परिवार और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। खास बात यह है कि यह दुखद घटना ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही राजपाल यादव को अज्ञात शख्स द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजपाल यादव के पिता का निधन परिवार के लिए एक गहरा आघात है। अभिनेता अपने परिवार के बेहद करीब हैं, और पिता के जाने से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर बहुत बड़ा झटका लगा है। फिलहाल परिवार ने इस मामले में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि उनके पिता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
राजपाल यादव को बुधवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. राजपाल के अलावा सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा और कपिल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली है. चारों को पाकिस्तान से धमकी भरा मेल आया है.
धमकी भरे ईमेल के आखिर में लिखा है ‘बिष्णु’
धमकी भरे ईमेल के आखिर में ‘बिष्णु’ लिखा है. इसकी वजह से पूरा का पूरा शक लॉरेंस विश्नोई गैंग पर जाता हुआ दिख रहा है. हालांकि, इस मामले में इस तरह की कोई आधिकारी पुष्टि या कोई बयान सामने नहीं आया है.
धमकी के बाद राजपाल ने दर्ज कराई थी शिकायत
धमकी के बाद राजपाल यादव ने कहा कि उन्होंने अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में इसकी शिकायत दर्ज करा दी थी. इसके बाद उन्होंने किसी से इसके बारे में कोई चर्चा नहीं की थी. मैंने अपनी कलाकारी से सबको हंसाया है. सभी हमारे मनोरजंन से खुश रहे. मैं इससे ज्यादा कुछ बोलना भी नहीं चाहता हूं. इसके बारे में एजेंसियां बोलने में सक्षम है.
सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
नोरा फतेही और टॉमी ब्राउन ने स्नेक के बाद ग्रैमी विजेता थेरॉन बिली के साथ एक और धमाकेदार हिट का दिया संकेत
Daily Horoscope