मुंबई। ‘बागी 2’ के फिल्म निमार्ताओं द्वारा जारी एक वीडियो में बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस के लिए चर्चित टाइगर श्रॉफ और ‘बागी 2’ की टीम की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण साफ नजर आ रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘बागी 2’ में एक्शन प्रेमियों को पावर-पैक स्टंट और विभिन्न प्रकार के एक्शन सीन देखने मिलेंगे।
‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ ‘बागी’ की तुलना में अधिक मस्कुलर अवतार में नजर आएंगे। इसके साथ ही एक्शन का डोज भी डबल होगा।
टाइगर कहा, ‘‘किरदार के लिए मुझे मस्कुलर बॉडी बनाने की जरूरत थी, जिसके लिए मुझे मार्शल आर्ट और विभिन्न हथियारों को चलाना सीखना पड़ा।’’
टाइगर ने कहा, ‘‘निर्देशन, एक्टिंग तथा एक्शन कोरियोग्राफी कर रहे अहमद सर ने निश्चित रूप से ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है।’’
साजिद नाडियाडवाला के साथ इससे पहले ‘बागी’ और ‘हीरोपंती’ में काम करने वाले टाइगर श्रॉफ ने कहा, ‘‘साजिद सर के साथ काम करना एक आशीर्वाद की तरह है, एक तरह से उन्होंने मुझे जीवन दिया है। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।’’
साजिद नाडियाडवाला की इस बिग बजट फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। इसके साथ ही फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अभिनेत्री 'कावेरी प्रियम' वेब स्पेस के लिए करना चाहती हैं काम
लता मंगेशकर ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में क्यों किया नंगे पांव प्रदर्शन
अगली फिल्म में एक अद्भुत भूमिका निभाते नजर आएंगे साउथ एक्टर पवन कल्याण
Daily Horoscope