मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस 10 दिन के लंबे शेड्यूल के दौरान थाईलैंड के जंगलों में फिल्म ‘रेस 3’ के लिए एक्शन दृश्यों की शूटिंग करेंगे। एक्शन दृश्यों की तैयारी के लिए जैकलिन पिछले चार महीनों से प्रशिक्षण ले रही है। रमेश तौरानी प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, ‘‘पिछले सप्ताह हमने बैंकॉक के फ्लोटिंग मार्केट और रोज गार्डन में फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग की। अब अगले सप्ताह हम कंचनाबुरी के जंगलों का रुख करेंगे, जहां सलमान खान और जैकलिन झाडिय़ों के बीच खलनायक का पीछा करते हुए नजर आएंगे।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक्शन डायरेक्टर अनल अरासु की निगरानी में किए जाने वाले इन एक्शन दृश्यों में किकबॉक्सिंग और ‘हैंड टू हैंड कॉम्बैट’ जैसे दमदार स्टंट की भरमार होगी। अभिनेत्री ने मिक्स्ड मार्शल आट्र्स, जिउ जितसु, बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग और थाई बॉक्सिंग के अलावा इलेक्ट्रिक मसल स्टिमुलेशन की भी खास ट्रेनिंग ली है।
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
सालार: 70 करोड़ में बिके विदेशी अधिकार, RRR और Leo के बाद 3री सबसे बड़ी ब्रिकी
अर्जुन कपूर ने 'की एंड का' के पूरे 7 साल होने का मनाया जश्न, करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर
Daily Horoscope