अभिषेक
बच्चन ने भारतीय एथलीट
नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक
2024 में पुरुषों की भाला फेंक
स्पर्धा में रजत पदक
जीतने के बाद गर्मजोशी
से गले लगाते हुए
बधाई दी। इस वक्त
दोनों का ये वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से
वायरल हो रहा है
जो लोगों को बहुत पसंद
आ रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत
के जैवलिन थ्रो स्टार एथलीट
नीरज चोपड़ा पाकिस्तान के अरशद नदीम
से स्वर्ण पदक जीतने में
चूक गए, जिन्होंने 92.97 मीटर
थ्रो के साथ नया
रिकॉर्ड बनाया। यह नीरज का
दूसरा ओलंपिक मेडल है। वहीं
सिल्वर मेडल के साथ
नीरज चोपड़ा भारत के पहले
ऐसे एथलीट बन गए हैं,
जिन्होंने ट्रैक-एंड-फील्ड में
2 ओलंपिक मेडल अपने नाम
किए हैं।
एक्स
पर सामने आए इस वीडियो
में अभिषेक बच्चन ने इवेंट के
खत्म होने के बाद
नीरज चोपड़ा को बधाई दी
और उनकी जीत के
लिए उनकी सराहना की।
वीडियो में नीरज को
कंधे पर तिरंगा लपेटे
स्टेडियम से बाहर निकलते
हुए देखा जा सकता
है। अभिषेक को देखते ही
वह उनकी तरफ बढ़े
और उनको कसकर गले
लगा लिया। इस दौरान दोनों
को बातचीत करते हुए भी
देखा गया। वहीं कुछ
लोग दोनों की वीडियो बना
रहे थे।
बर्थडे स्पेशल - 91 वर्ष की हुईं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले
गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज हुआ 'कुबेर' का पोस्टर, लुक को लेकर चर्चा में धनुष और नागार्जुन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में किया 'गणपति' का स्वागत
Daily Horoscope