दो माह से अभिषेक बच्चन के फिल्मों में फिर से सक्रिय होने के समाचार आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इन दिनों 4 फिल्मों को एक साथ स्वीकार करके अपने रुके हुए करियर को फिर से गति प्रदान कर दी है। जल्द ही इन फिल्मों की शूटिंग शुरू होने वाली है। इनमें एक फिल्म ‘लेफ्टी’ उनके घरेलू बैनर की है, जिसके लिए वे नायिका की तलाश कर रहे हैं। घर में विश्व सुंदरी अभिनेत्री होते हुए दूसरी नायिका की तलाश को लेकर भी अभिषेक की काफी आलोचना हुई। हालांकि गुजरे दौर में इन दोनों ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया है, लेकिन सफलता उन्हें सिर्फ मणिरत्नम के साथ ही मिली है। अपनी प्रिय जोडी को लेकर मणिरत्नम एक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। हाल
ही में मणिरत्नम ने अपनी फिल्म के लिए इन दोनों को एक साथ साइन किया है।
अनिल शर्मा की जर्नी अब हुई वनवास, दशहरे पर की घोषणा
जिगरा के कलेक्शन को दिव्या खोसला ने बताया FAKE, इंडस्ट्री में शुरू हुई नई वॉर
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
Daily Horoscope