मुंबई। अभय देओल-स्टारर सीरीज '1962 : द वार इन द हिल्स', जो कि सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। उसे 26 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित यह सीरीज दर्शकों को एक अनकही कहानी बयान करने के लिए नवंबर 1962 में वापस ले जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभय एक सेना प्रमुख की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक बटालियन का नेतृत्व करते हैं।
अभय ने कहा, "हमारे जवानों और योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए गणतंत्र दिवस से बेहतर और कोई अवसर नही हो सकता, जो हमारी 24 घंटे रक्षा करते हैं। श्रद्धांजलि के तौर पर, '1962 : द वॉर इन द हिल्स' का फस्र्ट लुक जारी करते हुए मुझे खुशी हो रही है।"
ये सीरीज 26 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर उपलब्ध होगी।
(आईएएनएस)
आयुष्मान, भूमि के टैलेंट ने 'दम लगा के हईशा' को सफल बनाया : शरत कटारिया
अर्जुन कपूर ने फिल्म 'मड्डी' का बहुप्रतीक्षित टीजर किया रिलीज
गोविंदा बहुत रोमांटिक हैं : सुनीता
Daily Horoscope