मुंबई। अभिनेता अभय देओल (Abhay Deol) अपने अब तक के करियर में ज्यादातर पॉजिटिव भूमिकाएं निभाते नजर आए हैं, लेकिन अब वह तमिल फिल्म ‘हीरो’ में एक खलनायक (विलेन) के किरदार में काम करने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभय ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘‘द हीरो’ नामक एक मूवी के सेट पर हूं, जहां मैं ‘द विलेन’ का किरदार निभा रहा हूं! मुझे लगता है कि यह एक स्वाभाविक प्रगति थी, क्योंकि करियर में मैंने ज्यादातर एंटी-हीरो किरदारों को निभाया है और यह तमिल में है। नई भाषा, नई जगह। आभारी हूं।’’
इस पोस्ट के साथ अभय ने सेट पर अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की है।
इस फिल्म के निर्देशक पीएस मित्रन हैं।
(आईएएनएस)
जर्सी के बाद साउथ की इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे शाहिद कपूर
प्रदर्शन से पूर्व लालसिंह ने कमाए 550 करोड़, केआरके ने बताया फेक
मोहनलाल ने मेड इन इंडिया विमानवाहक पोत विक्रांत को बताया 'इंजीनियरिंग चमत्कार'
Daily Horoscope