चेन्नई। अभिनेत्री ऐश्वर्य राजेश ने अभिनेता अभय देओल की तारीफ करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बताया है। दोनों तमिल फिल्म ‘इधु वेधालम सोल्लुम कधाई’ में साथ नजर आएंगे, जो अभय की पहली तमिल फिल्म होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐश्वर्य ने ट्विटर पर शनिवार को अभय के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘अभय देओल बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। ‘इधु वेधालम सोल्लुम कधाई’ के लिए फोटो-शूट।’’
अभय इस फिल्म में एक अतिथि की भूमिका में नजर आएंगे। वह 29 मई से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। रथींद्रन प्रसाद निर्देशित फिल्म में अभिनेता अशोक सेल्वम भी प्रमुख भूमिका में हैं।
अनिल कपूर ने सूबेदार के शेड्यूल रैप की घोषणा की, सोशल मीडिया पर बीटीएस तस्वीरें साझा कीं
सान्या मल्होत्रा ने अपनी आगामी म्यूजिक वीडियो आंख का धमाकेदार पोस्टर किया रिलीज़
मौनी रॉय ने हैदराबाद में भव्य इवेंट के लिए गोल्डन आउटफिट में किया फैशन के जादू का आगाज
Daily Horoscope