मुंबई। अभय देओल और ब्रेंडन फ्रेजर 'लाइन ऑफ डिसेंट' में साथ नजर आएंगे। इससे पहले क्राइम-ड्रामा आधारित इस फिल्म का नाम 'द फील्ड' था। इस फिल्म से लेखक व निर्देशक रोहित कर्ण बत्रा डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में रोनित रॉय, नीरज काबी, प्रेम चोपड़ा, अली हाजी भी हैं। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, जी5 पर आने वाली इस फिल्म की कहानी माफिया बॉस के तीन बेटों पर आधारित हैं, जो पारिवारिक आपराधिक व्यावसाय पर नियंत्रण रखने के लिए एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। वहीं इसमें एक अंडरकवर पुलिस की पतन की कहानी भी दिखाई गई है। इसमें दिल्ली की कहानी दिखाई गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म की शूटिंग हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में की जा रही है। (आईएएनएस)
सोमवार को शिव भक्ति में डूबे नजर आए अनुपम खेर, बोले- 'हर हर महादेव'
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज
Daily Horoscope