मुंबई। ‘डीजे वाले बाबू’ और ‘अभी तो पार्टी’ जैसे गीतों से धमाल मचा चुकीं गायिका आस्था गिल और रैपर बादशाह ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। इस बार आस्था के लिए यह पहला पॉप गीत है। इसका शीर्षक ‘बज्ज’ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो में आस्था ‘बिग बॉस’ चर्चित प्रियांक शर्मा के साथ दिखेंगी। यह डांस सॉन्ग है।
आस्था ने कहा, ‘‘इस गीत में सबकुछ है। मैं इस उद्योग के बेहतरीन कलाकार के साथ काम करने से बहुत खुश हूं।’’
अरविंदर खैरा द्वारा निर्देशित इस गीत की शूटिंग चार दिनों के भीतर पूरी हो गई।
प्रियांक ने कहा, ‘‘जब मुझे गीत का प्रस्ताव मिला, तो मैं तुरंत समझ गया कि यह बिट्स की वजह से बड़ा होगा। हमने गीत की शूटिंग चंडीगढ़ में पूरी की, इसलिए हम लगातार एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे थे। यह चार दिन का शेड्यूल था, हमने इसकी हर धुन का आनंद लिया।’’
(आईएएनएस)
जानिए रेमो डिसूजा और लिजेल डिसूजा की प्रेम कहानी की पूरी सच्चाई
गोविंदा की फिल्में देखकर खुद को एक्टिंग के लिए तैयार किया अभिमन्यु दसानी
कान फिल्म समारोह के लिए चुनी गई रीना अग्रवाल की फिल्म 'अल्फा बीटा गामा'
Daily Horoscope