देशभर में इन दिनों
गणेशोत्सव की धूम है।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग
इसका जबरदस्त जश्न मनाते हैं।
हाल ही में महाराष्ट्र
के नेता आशीष शेलार
के घर गणेशोत्सव सेलिब्रेट
किया गया, जिसमें बॉलीवुड
के कई बड़े सितारे
पहुंचे। इस दौरान ‘मिस्टर
परफेक्शनिस्ट’ माने जाने वाले
सुपरस्टार आमिर खान और
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे
अनंत अंबानी भी पूजा में
शामिल हुए और गणपति
बप्पा का आशीर्वाद लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों का शेलार के
घर जाते हुए वीडियो
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
हो रहा है। आमिर
के हाथों में लड्डू हैं।
इसके बाद आमिर ने
बप्पा के दर्शन किए
और राजनेता के साथ तस्वीरें
खिंचवाईं। आमिर का फूलों
और भगवान शिव की तस्वीर
वाला फोटो फ्रेम भेंट
देकर स्वागत किया गया। आमिर
ने सफेद कुर्ता और
पीली पैंट पहनी थी।
उन्होंने काला चश्मा लगा
रखा था। दूसरी ओर,
अनंत डार्क ब्लू कलर की
शेरवानी पहने थे। शेलार
के घर 'द केरल
स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा भी
पहुंचीं। इस दौरान अदा
ने पिंक सूट पहना
था, जिसमें वह बेहद ही
क्यूट लग रही थी।
एक्ट्रेस किम शर्मा भी
वहां पहुंचीं। किम पर्पल साड़ी
पहने नजर आईं।
दिशा परमार ने बेटी नव्या की झलक की साझा, पसंदीदा गेम का किया खुलासा
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान की शादी में शामिल हुए सलमान खान, सादगी ने खींचा लोगों का ध्यान
इंदिरा कृष्णन ने एनिमल के लिए रश्मिका, रणबीर के साथ लिया शूटिंग का आनंद
Daily Horoscope