• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रणबीर कपूर का सरनेम भूले आमिर खान, नाराज हुए ‘रॉकस्टार’

Aamir Khan forgets Ranbir Kapoor surname - Bollywood News in Hindi

मुंबई, । बी-टाउन के गलियारे में आमिर खान और रणबीर कपूर के बीच टकराव देखने को मिला, जहां खान, कपूर का सरनेम ही भूल गए, लिहाजा अभिनेता उनसे नाराज हो गए। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें कई सितारे एक साथ नजर आए।
वीडियो में रणबीर कपूर और आमिर खान, अरबाज खान के साथ भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य हस्तियां नजर आईं। वीडियो में मजेदार मोड़ तब आता है, जब आमिर खान, रणबीर का सरनेम भूल जाते हैं और गलती से उन्हें रणबीर सिंह कह देते हैं। यह सुपरस्टार की नाम भूलने की आदत का (गजनी) संदर्भ है।

वीडियो की शुरुआत ऋषभ पंत द्वारा आमिर से रणबीर के साथ एक फोटो खिंचवाने की इच्छा के साथ होती है। आमिर, रणबीर के पास जाते हैं और ऋषभ पंत के सामने उनकी तारीफ करते हैं। हालांकि, वे गलती से उन्हें रणबीर सिंह कह देते हैं। इससे रणबीर भड़क जाते हैं और फिर कई मजेदार घटनाएं होती हैं और हार्दिक पांड्या यहां तक कह देते हैं कि आमिर ने नाम भूलने की आदत के कारण 'रायता' फैलाया है।

वीडियो में ‘एनिमल’ के एक डायलॉग का जिक्र है, जिसमें रणबीर कहते हैं, “सुनाई दे रहा है बहरा नहीं हूं मैं।”

इस पर आमिर कहते हैं, “चलो मैदान पर तय करते हैं” और फिर वह ड्रीम 11 बेटिंग ऐप पर ‘रणबीर 11’ और ‘आमिर 11’ का आइडिया पेश करते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में अभिनेत्री साई पल्लवी माता सीता के किरदार में और कन्नड़ अभिनेता यश 'रावण' की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, रणबीर 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में हैं।

इस फिल्म में युद्ध के दृश्यों को बड़े पैमाने पर फिल्माया जा रहा है। एक्शन कोरियोग्राफी जबरदस्त है। इन दृश्यों में ग्रीन स्क्रीन तकनीक और वीएफएक्स का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया गया है।

‘रामायण’ को दो भागों में बनाया जा रहा है। पहला भाग दीपावली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग दीपावाली 2027 में आएगा।

'रामायण' में यश, रणबीर कपूर, साई पल्लवी के साथ लारा दत्ता, सनी देओल और इंदिरा कृष्णा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Aamir Khan forgets Ranbir Kapoor surname
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aamir khan, ranbir kapoor, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved