नई दिल्ली। अभिनेत्री आहना कुमरा का कहना है कि वे खुश हैं कि उन्हें सोनी राजदान, महेश भट्ट और पंकज त्रिपाठी के साथ ‘योर्स ट्रूली’ में काम करने का मौका मिला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आहना ने आईएएनएस को बताया, ‘‘मैं बहुत एहसानमंद हूं कि मुझे सोनी राजदान, महेश भट्ट और पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मुझे महेश भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन तथ्य यह है कि मेरा नाम तीन अद्भुत लोगों के साथ परदे पर देखने को मिलेगा, क्योंकि पंकज त्रिपाठी एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहती थी और सोनी काफी गर्मजोश हैं, बेहद प्यारी और काम पर स्वागत करनेवाली हैं। इस फिल्म में हमारी केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।’’
आहना के ‘योर्स ट्रूली’ का वल्र्ड प्रीमियर 9 अक्टूबर को बुसान इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में किया गया। इस फिल्म का निर्देशन संजय नाग ने किया है। फेस्ट में यह फिल्म 10 और 11 अक्टूबर को दिखाई गई।
(आईएएनएस)
सिद्धार्थ ने कियारा को डेडिकेट किया अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने कहा, 'इनके पास मेरा पूरा दिल है'
जेसन डेरुलो के साथ हैंगआउट करती दिखाई दी दिशा पटानी
RRR ने मेरी वजह से ऑस्कर जीता: अजय देवगन
Daily Horoscope