मुंबई। अभिनेता अक्षय ओबेरॉय के शो 'हाई' को रिलीज हुए गुरुवार को एक साल पूरा हो गया है। उनका कहना है कि इसने मुझे कुछ खूबसूरत यादें दी हैं जिन्हें वह जीवन भर संजो कर रखेंगे। शो में रणवीर शौरी और श्वेता बसु प्रसाद भी थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि शो 'हाई' ने मुझे कुछ खूबसूरत यादें दी हैं जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। समय सचमुच उड़ गया है क्योंकि मुझे अभी भी वह समय याद है जब हमने शो की शूटिंग शुरू की थी और यह कितना प्यारा अनुभव था।
अक्षय ने आगे कहा कि मैं अपनी भूमिका के लिए दर्शकों से मिले प्यार के लिए बहुत आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी वे मुझे इसी तरह प्यार करते रहेंगे।
अक्षय 'मांस', 'मैडम मुख्यमंत्री', 'छोटे नवाब' और कई अन्य परियोजनाओं में नजर आ चुके है। वहीं अब वह कुछ दिलचस्प परियोजनाओं जैसे 'दोज प्राइसी ठाकुर गर्ल्स', 'इलीगल' सीजन 2 और 'इनसाइड एज' सीजन 3 साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। (आईएएनएस)
शादी की वायरल फोटो पर साईं पल्लवी ने तोड़ी चुप्पी, फोटो को क्रॉप करके वायरल. . . .
ताहिर राज भसीन की वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली का ट्रेलर जारी
शादी के लिए उदयपुर पहुंचे राघव चड्ढ़ा और परिणीति चौपड़ा, 24 सितम्बर को शाही शादी
Daily Horoscope