मुंबई। फिल्मकार रोहित शेट्टी का कहना है कि अच्छी व्यावसायिक फिल्में हमेशा सफल होंगी।
सावन के ‘टेक 2 विद अनुपमा और राजीव’ के दौरान रोहित शेट्टी से ‘जुड़वा 2’ और ‘गोलमाल अगेन’ से पहले वर्ष 2017 में व्यावसायिक फिल्मों की असफलताओं के बारे में पूछा गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर रोहित शेट्टी ने कहा, ‘‘सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ एक व्यावसायिक फिल्म है। ‘ट्यूबलाइट’ व्यावसायिक फिल्म नहीं लगती जबकि सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ व्यावसायिक फिल्म है। इसमे मारधाड़ और गीत हैं और इसमें वो सबकुछ है, जो सलमान खान की फिल्मों में होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कबीर खान का सम्मान रकता हूं कि उन्होंने सलमान के साथ ट्यूबलाइट जैसी फिल्म बनाई। हालांकि, यह इतनी कामयाब नहीं हुई, इसकी कहानी अलग थी लेकिन वह जो कर रहे थे, पूरी ईमानदारी से कर रहे थे। इसलिए मैं ट्यूबलाइट को व्यावसायिक फिल्म के तौर पर नहीं देखता।’’
दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ संग मिलकर बेंगलुरु कॉन्सर्ट में मचाया धमाल
खुद पर बने मीम्स शेयर कर जीनत ने कहा - मीम एट अमान वापस आ गया
चमक के बीच खूबसूरत अंदाज में दिखीं भूल भुलैया 3 की मीरा तृप्ति डिमरी
Daily Horoscope