अमेजन प्राइम की वेब सीरीज
मिर्जापुर को दर्शकों से
बहुत प्यार मिला है। सीजन
1 से लेकर तीसरे सीजन
तक दर्शकों को यह सीरीज
बेहद पसंद आई है।
सीरीज को लेकर अफवाह
है कि इसको फिल्म
के रूप में पेश
किया जा सकता है।
मेकर्स का प्लान है
कि सीरीज के लंबे फॉर्म
को छोट बनाकर फिल्म
के रूप में बड़ी
स्क्रीन पर रिलीज किया
जाए। इसी के साथ,
ये अफवाह भी है कि
फिल्म में बॉलीवुड एक्टर
ऋतिक रोशन कालीन भइया
का किरदार निभा सकते हैं।
इन अफवाहों पर वेब सीरीज
के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने रिएक्ट
किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दैनिक भास्कर से खास बातचीत
में मिर्जापुर के डायरेक्टर गुरमीत
सिंह ने कहा कि
इसको लेकर कोई आधिकारिक
ऐलान नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर्स और
स्टूडियो अभी इसपर विचार
और चर्चा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस
बारे में कोई भी
आधिकारिक जानकारी वही लोग (प्रोड्यूसर्स
और स्टूडियो) उपलब्ध करा सकते हैं।
गुरमीत सिंह ने आगे
कहा कि इस बारे
में वो हां या
ना में जवाब नहीं
दे सकते क्योंकि ये
जानकारी सिर्फ प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो ही
दे सकता है।
वहीं, ऋतिक रोशन के
कालीन भइया बनने पर
हुए सवाल को लेकर
भी उन्होंने वही जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि जब
तक ऊपर से कोई
जानकारी नहीं आती है,
वो इस बारे में
कुछ भी नहीं बता
सकते हैं।
वहीं, मिर्जापुर सीरीज की बात करें
तो इसका पहला सीजन
2018 में स्ट्रीम हुआ था। वहीं,
सीरीज का तीसरा सीजन
इसी साल रिलीज किया
गया है। सीरीज में
कालीन भइया का किरदार
पंकज त्रिपाठी ने निभाया है।
सीरीज में पंकज त्रिपाठी
के अलावा दिव्येन्दु शर्मा, अली फजल, श्वेता
त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विक्रांत मेसी, विजय वर्मा, अंजुम
शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, हर्षिता गौड़ और शीबा
चड्ढा जैसे कलाकार नजर
आए थे।
अभिनेत्री अनन्या पांडे फैशन डिजाइनर रोहित बल के लिए रैंप वॉक कर हुईं भावुक
रितेश देशमुख हैं 2024 के सबसे खूबसूरत शाकाहारी सेलिब्रिटी, पेटा इंडिया द्वारा पुरस्कार
उत्तराखंड में अपने खास दोस्तों संग समय बिताती दिखीं मृणाल ठाकुर
Daily Horoscope