• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिर्जापुर पर बनेगी फिल्म, ऋतिक बनेंगे कालीन भइया?

A film will be made on Mirzapur, will Hrithik become Kaleen Bhaiya? - Bollywood News in Hindi

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। सीजन 1 से लेकर तीसरे सीजन तक दर्शकों को यह सीरीज बेहद पसंद आई है। सीरीज को लेकर अफवाह है कि इसको फिल्म के रूप में पेश किया जा सकता है। मेकर्स का प्लान है कि सीरीज के लंबे फॉर्म को छोट बनाकर फिल्म के रूप में बड़ी स्क्रीन पर रिलीज किया जाए। इसी के साथ, ये अफवाह भी है कि फिल्म में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन कालीन भइया का किरदार निभा सकते हैं। इन अफवाहों पर वेब सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने रिएक्ट किया है।
दैनिक भास्कर से खास बातचीत में मिर्जापुर के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने कहा कि इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो अभी इसपर विचार और चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी वही लोग (प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो) उपलब्ध करा सकते हैं। गुरमीत सिंह ने आगे कहा कि इस बारे में वो हां या ना में जवाब नहीं दे सकते क्योंकि ये जानकारी सिर्फ प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो ही दे सकता है।

वहीं, ऋतिक रोशन के कालीन भइया बनने पर हुए सवाल को लेकर भी उन्होंने वही जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब तक ऊपर से कोई जानकारी नहीं आती है, वो इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकते हैं।

वहीं, मिर्जापुर सीरीज की बात करें तो इसका पहला सीजन 2018 में स्ट्रीम हुआ था। वहीं, सीरीज का तीसरा सीजन इसी साल रिलीज किया गया है। सीरीज में कालीन भइया का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है। सीरीज में पंकज त्रिपाठी के अलावा दिव्येन्दु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विक्रांत मेसी, विजय वर्मा, अंजुम शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, हर्षिता गौड़ और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार नजर आए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A film will be made on Mirzapur, will Hrithik become Kaleen Bhaiya?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: a film will be made on mirzapur, will hrithik become kaleen bhaiya?, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved