केजीएफ 1 और केजीएफ 2 के
बाद अब इसके अगले
भाग की प्रतीक्षा दर्शकों के
साथ साथ फिल्म उद्योग को भी बहुत शिद्दत से है। दक्षिण भारत की इस फिल्म सीरीज ने
हिन्दी भाषी क्षेत्र में लोकप्रियता का एक नया आयाम लिखा। अब इसके 3रे भाग को लेकर
बड़ी घोषणा की गई है।
अगले साल शुरू होगी
केजीएफ 3 ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंडिया टुडे की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, होम्बले
फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म की
शूटिंग अगले साल यानी
2024 से शुरू हो जाएगी।
होम्बले फिल्म्स के मालिक विजय
किरागंदुर ने सुपरहिट केजीएफ
सीरीज के अगले पार्ट
की रिलीज डेट का खुलासा
कर दिया है। मेकर्स
इस साल के अंत
तक फिल्म की अनाउंसमेंट कर
देंगे।
2025 में होगी
प्रदर्शित, 2024 के अन्त में शुरू होगी शूटिंग
इस साल 21 दिसंबर को फिल्म की
रिलीज डेट की घोषणा
की जाएगी. वहीं विजय ने
बताया कि फिल्म की
शूटिंग अलगे साल 2024 के
अक्टूबर महीने से शुरू होगी।
वहीं साल 2025 इसे रिलीज किया
जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल 'केजीएफ
3' के प्री-प्रोडक्शन पर
काम चल रहा है।
सलार से है गहरा कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत
नील इन दिनों प्रभास
की फिल्म सलार को बनाने
में व्यस्त हैं। वहीं इसके बाद
वह जूनियर एनटीआर के साथ एक
फिल्म पर काम करेंगे।
इसके बाद वह यश
की फिल्म 'केजीएफ 3' को निर्देशित करेंगे।
करीबी सूत्रों के मुताबिक, प्रभास
की 'सलार' के साथ यश
की 'केजीएफ 3' का गहरा कनेक्शन
बताया जा रहा है।
खबरें हैं कि सलार
में यश कैमियो रोल
में नजर आ सकते
हैं।
दोनों फिल्में थीं सुपरहिट
'केजीएक चैप्टर 1' और 'केजीएक चैप्टर
2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की
बात करें तो दोनों
फिल्मों का बॉक्स ऑफिस
पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
जहाँ एक तरफ केजीएक
चैप्टर 1 ने वर्ल्डवाइड 238 करोड़
रपये कमाए थे तो
वहीं केजीएक चैप्टर 2 ने 1215 करोड़ का शानदार बॉक्स
ऑफिस कलेक्शन किया था।
दिशा परमार ने बेटी नव्या की झलक की साझा, पसंदीदा गेम का किया खुलासा
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान की शादी में शामिल हुए सलमान खान, सादगी ने खींचा लोगों का ध्यान
इंदिरा कृष्णन ने एनिमल के लिए रश्मिका, रणबीर के साथ लिया शूटिंग का आनंद
Daily Horoscope