साल 2022 का जनवरी माह बॉक्स ऑफिस के लिए धमाकेदार होने वाला है। जनवरी के मध्य तक अर्थात् 7 जनवरी से 21 जनवरी तक दर्शकों को 3 ऐसी फिल्मों को देखने का मौका मिलेगा जो मूल रूप से तो दक्षिणी भाषाओं में बनी हैं लेकिन जिन्हें पैन इंडिया के स्तर पर उत्तर भारत में अर्थात् हिन्दी में भी प्रदर्शित किया जा रहा है। इन तीनों फिल्मों—आरआरआर, राधेश्याम और वलीमाई—में दक्षिण के 4 सुपर सितारे नजर आएंगे। साउथ के 4 बड़े दिग्गज आपस में टकराने वाले हैं। इनमें एक हैं जूनियर एनटीआर-रामचरण, दूसरे हैं अजित कुमार और तीसरे हैं बाहुबली से हिन्दी भाषी दर्शकों के चहेते बने प्रभास। रामचरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर जहाँ 7 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है, वहीं अजीत की फिल्म वलीमाई (13 जनवरी) और प्रभास की राधे श्याम (14 जनवरी) पोंगल के मौके पर रिलीज हो रही हैं। हालांकि इन तीनों फिल्मों में कोई समानता नहीं है। आरआरआर जहाँ स्वतंत्रता संग्राम की कहानी बया करेगी, वहीं अजीत की फिल्म एक्शन से भरपूर मसाला फिल्म है तो प्रभास की फिल्म एक प्रेम कहानी है। सिर्फ एक समानता है कि तीनों ही पैन इंडिया फिल्म हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिगरा को लेकर बिजौ थांगजम पर भड़के आलिया भट्ट के फैंस
फैशन आइकन अलर्ट! हर्ष वर्धन कपूर बने ज़ारा मैन के वैश्विक अभियान का चेहरा
कृष्णा श्रॉफ ने पारिवारिक सहयोग, फिटनेस, आन्ट्रप्रेनरशिप और चुनौतियों पर काबू पाने पर विचार साझा की
Daily Horoscope