हिंदी, तेलुगू और तमिल में बनी राणा डग्गूबाती अभिनीत फिल्म ‘गाजी अटैक’ के डिजिटल अधिकार को अमेजन प्राइम द्वारा 12.5 करोड़ में खरीदा गया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। फिल्म उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, ‘गाजी के डिजिटल अधिकार को तीनों भाषाओं में 12.5 करोड़ रुपये में बेचा गया है। एक नवोदित निर्देशक द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए यह बहुत अभूतपूर्व कीमत है।’ [# आमिर,सलमान के मुकाबले घटा स्टारडम,‘AA’से‘A’श्रेणी में आएSRK] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
आईएएनएस ने आधिकारिक पुष्टि के लिए निर्माताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संकल्प निर्देशित इस फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान रहस्यमयी तरीके से पाकिस्तानी पनडुब्बी पीएनएस गाजी के डूबने के इर्द-गिर्द घूमती है।
आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर आया सामने
सोना महापात्रा ने ट्विटर के सीईओ का ध्यान अपनी मातृ संस्था में सेक्सिज्म की ओर खींचा
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ काम करने को लेकर गितिका गंजू धर ने की बात
Daily Horoscope