सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी अजीबोगरीब बातें वायरल होती रहती हैं जो हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं। इन्हें देखकर लोग प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रहते हैं। अब फेसबुक पर लीक से हटकर एक पोस्ट सामने आई है, जिसके बाद इसे लिखने वाली महिला की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल डेव कोरोना नाम की यूजर ने दो सप्ताह पहले यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसे 800 से ज्यादा प्रतिक्रियाएं और 250 शेयर मिल चुके हैं। कोरोना ने कहा कि इस पोस्ट में बताया गया है कि एक मां ने अपने बच्चे के लिए फ्लाइट के दौरान क्या स्पेशल आइडिया निकाला। पोस्ट में लिखा है कि नमस्कार, मैं जुनवू हूं और 4 महीने का बच्चा हूं। आज मैं अपनी मां और दादी के साथ मेरी आंटी से मिलने अमेरिका जा रहा हूं।
मैं थोड़ा घबराया और डरा हुआ हूं क्योंकि यह मेरी जिंदगी की पहली फ्लाइट है। इसका मतलब है कि मैं रोने के साथ खूब शोर मचा सकता हूं। मैं चुपचाप रहने की कोशिश करूंगा, हालांकि मैं कोई वादा नहीं कर सकता... मेरी मां ने आपके लिए छोटा सा पैकेट बनाया है।
दो साल की बच्ची ने दाँतों से किए साँप के दो टुकड़े, साँप की हुई मौत
जमीन इंसानों की, कमाई कुत्तों की, है ना अजब मामला, आप भी पढि़ए
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कंगारू और साँप की लड़ाई, बच्चे के चलते. . .
Daily Horoscope