दुनियाभर में कई ऐसी अद्भुत बील्डिंग हैं, जो बरबस ही हर किसी का भी ध्यान खींच लेती हैं। ये पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र होती है। इन्हें प्रतिभा और मेहनत का संगम कहा जा सकता है। कुछ ऐसा ही भवन है चीन के हुआईनैन स्थित पियानो हाउस। इस अर्बन प्लानिंग एग्जीबिशन हॉल में शहर के नए कृषि प्रोजेक्ट्स वाली योजनाओं को डिसप्ले किया जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पियानो व वॉयलिन के आकार की इस बील्डिंग का निर्माण वर्ष 2007 में हुआ था और इसे सिर्फ घास से बनाया गया है। पारदर्शी वॉयलिन में एसकेलेटर्स व स्टेयरकेस हैं, जिनसे मुख्य पियानो भवन में एंट्री की जाती है। यह स्ट्रक्चर हेफेई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलोजी ने डिजाइन किया है।
अब हम नजर डालेंगे दुनिया की 6 और ऐसी ही स्पेशल बील्डिंग्स पर :-
दो साल की बच्ची ने दाँतों से किए साँप के दो टुकड़े, साँप की हुई मौत
जमीन इंसानों की, कमाई कुत्तों की, है ना अजब मामला, आप भी पढि़ए
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कंगारू और साँप की लड़ाई, बच्चे के चलते. . .
Daily Horoscope