जानकारों का कहना है कि समाज में दिनोदिन बढ़ते तलाक के मामलों के कारण
लोगों के अंदर शादी को लेकर उत्साह कम हो रहा है। दूसरे शब्दों में कहें,
तो लोगों का शादी पर से भरोसा उठ रहा है। 2014 में दुनिया भर में होने वाले
तलाक की दर से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में होने वाली लगभग 42
फीसद शादियां तलाक पर जाकर खत्म होती हैं। अमेरिका में औसतन हर 36 सेकंड
में एक तलाक होता है। प्रतिशत में देखें, तो अमेरिका में लगभग 53 फीसद
शादियां तलाक पर दम तोड़ देती हैं। बेल्जियम में तो करीब 70 फीसद शादियों
में तलाक हो जाता है। स्पेन, पुर्तगाल, लक्समबर्ग, हंगरी और चेक रिपब्लिक
में 60 प्रतिशत से ज्यादा शादियां तलाक पर खत्म होती हैं। दुनिया भर में
तलाक के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक और बात जो काफी अहम है, वह यह कि
तलाक की कानूनी प्रक्रिया ज्यादातर देशों में काफी जटिल है और इसमें काफी
पैसा व समय खर्च हो जाता है। इन सब कारणों से भी युवाओं में शादी के प्रति
रुझान कम हो रहा है। ये भी पढ़ें - इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!
खुद के साथ शादी करने के मामले भले ही अभी कम हों,
लेकिन इनकी संख्या बढ़ रही है। इन शादियों के कारण पारंपरिक तरीके की
शादियां खत्म हो जाएंगी, यह तो कल्पना से भी बाहर है। लेकिन यह भी सच है कि
बड़ी संख्या में युवा विवाह के प्रति अरुचि दिखा रहे हैं। विवाह की
जिम्मेदारियों और इसकी जटिलताएं भी इसके पीछे बड़ी वजहें मानी जा सकती हैं।
महंगाई राहत कैंप में आया अनोखा मामला, पत्नी दिलवाने की लगाई अर्जी, चंपाकली शादी के लिए तैयार
पैदा होने के तीन दिन बाद ही चलने का प्रयास करने लगी बच्ची, वीडियो वायरल
यूपी के एक हनुमान मंदिर में भक्तों के लिए 'ड्रेस कोड'
Daily Horoscope